दत्तवाडी मे निःशुल्क गरबा प्रशिक्षण शिबीर का आयोजन!

115

दत्तवाडी मे निःशुल्क गरबा प्रशिक्षण शिबीर का आयोजन!
# शिव इव्हेंट संस्था मे हुवा उदघाटन!

वाडी(सं) : वाडी के सामाजिक कार्यकर्ता व व्यवसाई शिवराज सिंह राजकुमार द्वारा नवरात्र उत्सव देखते हुए क्षेत्र की महिला और युवा-युवतीयो के लिये 5 दिवसीय विशेष निःशुल्क रास-गरबा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. सुरक्षा नगर स्थित शिव इव्हेंट संस्था मे इस गरबा प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन शनिवार को रात्री समय उत्साह से संपन्न किया गया. क्षेत्र में सामाजिक व राजकीय क्षेत्र में कार्य करने वाली पूर्व सरपंच बेबीताई ढबाले,न.प. की पूर्व सभापती कल्पना सगदेव, बालाजी हायस्कुल की निरीक्षिका प्रतिमा मोरे, सामाजिक कार्यकर्ता माधुरीताई बन्सोड, कार्यक्रम की अध्यक्षा शालिनीताई राजकुमार के हाथो नृत्य सभागृह का विधिवत फिता काटकर उद्घाटन किया गया.
पश्चात मंचपर आसिन सभी अतिथी महिलाओं का गरबा प्रशिक्षिका विद्या लंगडे, कार्यक्रम के आयोजक शिवराजसिंह राजकुमार इनके हाथो पुष्प देकर सभी का स्वागत किया गया.

प्रस्तावना मे शिव इव्हेंट मॅनेजमेंट के संचालक व आयोजक शिवराज सिंह राजकुमार ने बताया की क्षेत्र मे बडी संख्या मे नवरात्री पर रास गरबा का आयोजन किया जाता है.इस गरबा मे महिलाओ सहित
युवती-युवको को प्रात्यक्षिक रूप मे जानकारी देने के उद्देश से सोमवार से शुक्रवार तक 5 दिवसीय निशुल्क रास गरबा के प्रशिक्षण आयोजित करने की जानकारी दी.

मंच पर उपस्थित प्रतिमा मोरे,कल्पना सगदेव, बेबीताई ढबाले ने इस उपक्रम का स्वागत करते हुए कहा की महिलाओ को इस गरबा निमित्य व्यायाम और स्वस्थ रहने का एक मौका मिलता है. वर्तमान मे गरबा एक धार्मिक रूप से बाहर निकल कर एक इव्हेंट मे परिवर्तित हो गया है.इस निशुल्क प्रशिक्षण से महिला,युवतीयो के सुप्त गुणो को उजागर होणे का मौका मिलने का मनोगत व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचलन व आभार प्रशिक्षिका विद्या लंगडे ने व्यक्त कर सहभागी हेतू 8459926732 इस क्रमांक पर सम्पर्क करने का आवाहन किया गया.

इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व जि.प.सदस्य दिनेश बन्सोड,वाडी पत्रकार संघ के अध्यक्ष गजानन तलमले,सचिव विजय वानखडे,प्रियदर्शनी शिक्षा महाविद्यालय सोनेगाव के प्रा.सुभाष खाकसे सामाजिक कार्यकर्ता नितीन वाघमोडे,प्रवीण तायडे,उषा लंगडे, रंजना खर्चे सह मानसी सालवे, ऐश्वर्या धोटे, करण ठाकरे, प्रीती बोरकर, मनीषा भोंडे, स्वाती शेंडे उपस्थित थे